DATA (डेटा)



Introduction

डेटा एक तरह का तथ्य अथवा सूचना है जिस का प्रयोग विचार विमर्श अथवा कुछ सुनिशचित करने के लिए किया जाता है। डेटा शब्द तथ्यों ,शब्दो, प्रतीक ,रेखा चित्रो,चार्ट्स ओर ग्राफ्स का संकेत करता है जो किसी विचार उद्देश्य अथवा परिस्थिति को प्रस्तुत करते है
          सामन्यतः डेटा का उपयोग दिन प्रतिदिन के जीवन से लेकर गहन शोध तक सभी जगहों पर होता है  इसी तरह आकड़ो की उत्पत्ति भी अलग अलग जगह से होती है सामान्य अवलोकन से ले कर कठिन प्रयोगो तक मे शोधार्थी आकड़ो का ही सर्जन करते है
जारी है.....

Comments